वाराणसी में कोविड निगेटिव मां ने कोविड पॉजिटिव बच्चे को दिया जन्म

Last Updated 28 May 2021 03:40:45 PM IST

वाराणसी में एक कोविड निगेटिव मां ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया है, जो जन्म के तुरंत बाद पॉजिटिव पाया गया है।


(सांकेतिक फोटो)

26 वर्षीय मां ने प्रसव से पहले कोरोनावायरस के लिए नकारात्मक परीक्षण किया था । महिला को 24 मई को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के एसएसएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

25 मई को, महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, उसके जन्म के ठीक बाद कोरोनावायरस के लिए परीक्षण किया गया था।

मां के वायरस के लिए निगेटिव परीक्षण के बावजूद नवजात की परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

नवजात के कोविड पॉजिटिव होने से परिजन और डॉक्टर सदमे में हैं। बीएचयू अस्पताल ने कहा है कि वे कुछ दिनों में दोनों का फिर से कोविड परीक्षण करेंगे।

एसएसएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के.के. गुप्ता ने कहा कि यह कोई दुर्लभ या असामान्य घटना नहीं थी।

उन्होंने कहा, '' आरटी पीसीआर परीक्षण की संवेदनशीलता 70 प्रतिशत तक थी। महिला का नमूना उस संवेदनशीलता से आगे निकल गया होगा। इसलिए महिला का कोविड परीक्षण फिर से किया जाएगा।''

मां और नवजात दोनों ठीक हैं।

वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी बी सिंह ने कहा '' आरटी पीसीआर परीक्षण फिर से किए जाएंगे। मुझे मामले के बारे में सूचित किया गया है, लेकिन हम उनकी दोबारा जांच के बाद ही कुछ कह सकते हैं।''

आईएएनएस
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment