अमेरिका में डॉक्टरों ने महिला की आंखों से 14 कीडे निकाले

Last Updated 13 Feb 2018 08:00:42 PM IST

अमेरिका में डॉक्टरों ने एक महिला की आंखों से 14 कीडे निकाले जिनकी लंबाई आधे इंच तक थी.


महिला की आंखों से 14 कीडे निकाले (फाइल फोटो)

वैज्ञानिकों ने थेलाजिया गुलोसा नाम के संक्रमण से पहली बार किसी इंसान के प्रभावित होने के मामले की जानकारी दी. ये कीडे उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी कनाडा में पाए जाते हैं.

महिला दुनिया की पहली ऐसी ज्ञात इंसान है जिसकी आंखों में एक ऐसे कीडे का संक्रमण पाया गया जिससे अब तक मवेशियों के ही प्रभावित होने की जानकारी थी. महिला की आंखों से 14 कीडे निकाले जिनकी लंबाई आधे इंच तक थी.

अमेरिका के सेंटर्स फोर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन सीडीसी डिवीजन ऑफ पैरासिटिक डिजीजेज एंड मलेरिया के वैज्ञानिक और मुख्य अध्ययनकर्ता ने कहा, ''अमेरिका में आंखों में कृमि परजीवी संक्रमण के मामले विरल हैं और इस मामले में यह कीडा थेलाजिया की प्रजातियां थीं जिसके इंसानों में संक्रमण का कभी मामला सामने नहीं आया था.''



उन्होंने कहा ''पहले माना जाता था कि इस तरह करे थेलाजियी कीडों की केवल दो अलग अलग प्रजातियां हैं जो इंसानों को संक्रमित करती हैं. लेकिन अब हमने सूची में थेलाजिया गुलोसा को भी शामिल कर लिया है.''

यह अध्ययन 'अमेरिकन जर्नल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन एंड हाइजीन' में प्रकाशित किया गया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment