साड़ी पर रामायण उकेरने पर बुनकर बिरेन कुमार बसाक को मिली डाक्टरेट की मानद उपाधि

Last Updated 23 Nov 2017 12:41:08 PM IST

नादिया जिले के बिरेन कुमार बसाक ने बीस बरस पहले छह गज की एक साड़ी बुनी थी, जिसपर उन्होंने रामायण के सात खंड उकेरे थे.


बुनकर ने साड़ी पर उकेरी रामायण

ब्रिटेन की एक यूनिवर्सिटी ने उनके इस कार्य के लिए उन्हें डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है.
      
नादिया के फुलिया इलाके के हथकरघा बुनकर बसाक को ब्रिटेन की वर्ल्ड रिकार्ड यूनिवर्सिटी ने  डाक्टरेट की डिग्री से सम्मानित किया है. इस स्वायत्त संस्थान की स्थापना विश्व की रिकार्ड पुस्तकाओं के समूह द्वारा की गई है.
      
उन्हें नयी दिल्ली में पिछले सप्ताह हुए एक समारोह में यह सम्मान प्रदान किया गया.
      
बसाक ने बताया कि धागों में रामायण की कथा उकेरने की तैयारी में उन्हें एक वर्ष का समय लगा जबकि दो वर्ष उसे बुनने में लगे. उन्होंने 1996 में इसे तैयार किया था.
      
उन्होंने बताया, कोई कथा कहने वाली यह अपनी तरह की पहली साड़ी थी. पिछले वर्ष जब मुख्यमंत्री इंग्लैंड की यात्रा पर थे तो वह अन्य साड़ियों के साथ इसे भी प्रदर्शन के लिए ले गए थे. 


      
हालांकि बसाक की छह गज की यह जादुई कलाकृति उन्हें इससे पहले भी राष्ट्रीय पुरस्कार, नेशनल मेरिट सर्टिफिकेट अवार्ड, संत कबीर अवार्ड दिला चुकी है. इसके अलावा लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड, इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड्स और वर्ल्ड यूनीक रिकार्ड्स में भी उनका नाम दर्ज है.
      
बसाक के पुत्र अभिनब बसाक का कहना है कि अब यह साड़ी अपनी चमक खोने लगी है और वह इसे संरक्षित करने के लिए प्रयासरत हैं.
     
मुंबई की एक कंपनी ने वर्ष 2004 में बसाक को इस साड़ी के बदले में आठ लाख रूपए देने की पेशकश की थी, जिसे बसाक ने ठुकरा दिया.
     
अब बसाक की योजना रबीन्द्रनाथ ठाकुर के जीवन को उकेरने की है और इसके लिए वह तैयारी कर रहे हैं.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment