लियोनार्डो की साल्वाटर मुंडी बनी अब तक की सबसे महंगी पेंटिंग, 45.03 करोड़ डॉलर में बिकी

Last Updated 16 Nov 2017 04:19:14 PM IST

पुनर्जागरण काल के महान चित्रकार लियोनार्डो द विंसी की मानी जा रही 500 साल पुरानी एक पेंटिंग साल्वाटर मुंडी को एक नीलामी में न्यूयॉर्क में 45.03 करोड़ डॉलर में खरीदा गया.


पेंटिंग साल्वाटर मुंडी 45.03 करोड़ डॉलर में बिकी (फाइल फोटो)

यह अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली पेंटिंग बन गयी है. नीलामी करने वाली संस्था क्रिस्टी ने इसकी जानकारी दी.
     
इससे पहले सबसे महंगी पेंटिंग का कीर्तिमान पाब्लो पिकासो की द वीमेन ऑफ अल्जियर्स के नाम था. पिकासो की यह पेंटिंग 2015 में 17.94 करोड़ डॉलर में बिकी थी. इसकी भी नीलामी क्रिस्टी ने ही की थी.
     
क्रिस्टी ने बताया कि साल्वाटर मुंडी  अर्थात सेवियर ऑफ द वर्ल्ड पेंटिंग में ईसा मसीह को चित्रित किया गया है. यह उन चुनिंदा 20 पेंटिंग में से है जिसे आम तौर पर विंसी की कृति के तौर पर स्वीकार किया जाता है.


     
विंसी की यह पेंटिंग करीब 1500 ई के पास की मानी जा रही है. इसे अमेरिका की एक क्षेत्रीय नीलामी में 2005 में पाया गया था.  इसके बाद लंबे समय तक इसकी सत्यता प्रमाणित करने का शोध किया गया. सत्यता के दस्तावेजीकरण हो जाने के बाद इसे लंदन के द नेशनल गैलरी में 2011 में प्रदर्शित किया गया था.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment