Iraq Fire: इराक में हाइपरमार्केट में भीषण आग लगने से 50 की जिंदा जलने से मौत

Last Updated 17 Jul 2025 01:07:58 PM IST

Iraq Fire: इराक के पूर्वी वासित प्रांत में स्थित में हाइपरमार्केट में भीषण आग लगने से कम से कम 50 लोग मारे जाने की खबर आ रही है।


इराक में एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से 50 की जिंदा जलने से मौत

शॉपिंग मॉल में आग लगने से 50 लोग जिंदा ही जलकर मर गए।

प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद अल-मैय्येह ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, यह हादसा इराक के अल-कुट के एक सुपर बाजार में हुआ है।

इमारत के बड़े हिस्से में आग इतनी भयंकर लगी हुई थी कि चारों ओर धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था।

इस  हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें पांच मंजिला इमारत आग की लपटों में घिरी दिखाई दे रही है। साथ ही वीडियों में यह भी दिखाई दे रहा है कि दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

इस हादसे के बाद वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने बताया कि एक बड़े शॉपिंग सेंटर में लगी इस आग में मरने वाले पीड़ितों की संख्या लगभग 50 हो गई है।

हालांकि, आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन,  सूत्रों की मानें तो गवर्नर ने कहा कि जांच के प्रारंभिक निष्कर्ष 48 घंटों के अंदर जारी कर दिये जाएंगे।

गवर्नर ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और मॉल तथा इमारत के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि आरोप क्या लगाए गए हैं।

अल-मैय्येह ने कहा, “हम निर्दोष पीड़ितों के परिवारों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि इस हादसे के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।”

जानकारी के लिए बता दें कि इराक में भवन निर्माण के मानक उत्कृष्ट न होने के कारण पहले भी इस तरह की दुखद घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जुलाई 2021 में नसीरियाह शहर के एक अस्पताल में लगी आग में 60 से 92 लोगों की जान गई थी।

2023 में भी निनवे प्रांत के हमदानिया इलाके में एक शादी समारोह के दौरान हॉल में लगी आग में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान आतिशबाजी हो रही थी और तभी छत के पैनलों में आग लग गई थी।

समयलाइव डेस्क
बगदाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment