पौधे चरने पर घोड़ों, गधों को जेलर ने करायी गयी हवालात की सैर

Last Updated 28 Nov 2017 10:45:26 AM IST

जी हां उत्तर प्रदेश के जालौन में ऐसी ही एक घटना हुई जहां घोड़ों और गधों को एक जुर्म के लिए जेलर ने तीन दिन तक जेल में बंद रखने का आदेश दिया.


घोड़ों, गधों को इस जुर्म में जाना पड़ा जेल

देश की जेलों में जहां इंसानों के लिए भी जगह कम पड़ रही है वहां उत्तर प्रदेश में अब जानवरों को भी सलाखों के पीछे डालना शुरू कर दिया गया है.

हुआ ये कि जिला कारागार परिसर को खूबसूरत बनाने के लिए वहां पौधे लगाए गए थे जिन्हें दो घोड़े और दो गधे चर गए. साज-सज्जा के लिये लगाये गये इन पेड़-पौधे को चरने से नाराज जिला जेल अधीक्षक ने गधों और घोड़ों को तीन दिन तक जेल में बंद रखने का आदेश दिया. बाद में उनके मालिक के आने पर कल शाम उन्हें छोड़ दिया गया.
        
जेल अधीक्षक तुलसी राम शर्मा ने दावा किया, जेल के सौंदर्यीकरण के लिये परिसर में कई तरह के पेड़-पौधे लगाये गये थे. लेकिन इन घोड़ों और गधों ने उन्हें नुकसान पहुंचाया, तो मैंने इन्हें जेल में बंद कर दिया. 
        
पशुओं के मालिक कमलेश ने बताया कि उन्हें कल शाम छोड़ा गया.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment