अफगान नागरिक के पेट से सफेद पाउडर वाले पैकेट निकाले गए
नोएडा के एक अस्पताल में एक अफगान नागरिक के पेट का ऑपरेशन कर सफेद पाउडर वाले तीन प्लास्टिक के पैकेट निकाले गए. संदेह है कि यह पाउडर मादक द्रव्य है.
![]() (फाइल फोटो) |
अस्पताल की गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार 55 वर्षीय इस व्यक्ति ने पेटदर्द की शिकायत की थी और वह बेहोश हो गया था जिसके बाद उसे 28 फरवरी को मेट्रो हॉस्पीटल्स एंड हर्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था.
विज्ञप्ति के अनुसार मरीज को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया और उसे सघन चिकित्सा कक्ष में ले जाया गया. उसके पेट का सीटी स्कैन किया गया जिससे पता चला कि उसके पेट में कई बाहरी चीजें हैं.
विज्ञप्ति के मुताबिक अपर जी आई इंडोस्कोपी से पता चला कि प्लास्टिक में लपेट कर बेलनकार की चीजें हैं जिनमें से तो कुछ शायद फट गयी थीं. इस व्यक्ति का ऑपरेशन किया गया और पांच-पांच सेंटीमीटर के तीन पैकेट निकाले गए.
विज्ञप्ति के अनुसार मरीज की हालत गंभीर है और वह अब भी जीवन रक्षक प्रणाली पर है. बाकी पैकेटों को निकालने के लिए उसकी फिर से सर्जरी की जा सकती है. पुलिस अधीक्षक (सिटी) दिनेश यादव ने कहा, ‘सफेद पाउडर के नमूनों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और मामले की जांच चल रही है.’
| Tweet![]() |