राहुल ने पंजाब में ग्रामीणों के साथ किया भोजन

Last Updated 02 Feb 2017 03:32:11 PM IST

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पंजाब में ग्रामीणों के साथ खाना खाया. राहुल ने विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन संगरूर जिले में ग्रामीणों के साथ बातचीत की. नीली जींस, सफेद कुर्ता और हाफ जैकेट पहने राहुल ने चारपाई पर बैठकर चंडीगढ़ से 145 किलोमीटर दूर बालियान गांव में ग्रामीणों से बात की.


कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों द्वारा लगाए गए साझा चूल्हा में बनाए गए पारंपरिक भोजन को लोगों के साथ मिल बांटकर खाया.

बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बुजुर्गो ने राहुल के साथ खाना मिल बांटकर खाया. इसमें लड़कियां भी शामिल थीं.

इस दौरान ग्रामीणों ने राहुल के साथ अपनी समस्याएं साझा की. राहुल ने कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील की, ताकि उनकी पार्टी राज्य में अगली सरकार बना सके.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों की जरूरतों और समस्याओं को समझती है.

उन्होंने लोगों से कहा, "ऐसी पार्टियों के झांसे में न आएं, जो कट्टरपंथी ताकतों के साथ मिली हैं."



पंजाब में गुरुवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो रहा है. राज्य की 117 विधानसभा सीटों के लिए चार फरवरी को मतदान होंगे.

इस बार सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment