राहुल गांधी बोले, पंजाब को बर्बाद करने वालों की मदद कर रहे केजरीवाल

Last Updated 02 Feb 2017 01:59:07 PM IST

पंजाब में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संगरूर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला.


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल पंजाब में राष्ट्रविरोध शक्तियों की मदद कर रहे हैं.

साझा चूल्हा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पंजाब में पिछले दिनों बठिंडा में हुए बम धमाके का जिक्र करते हुए केजरीवाल पर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि जिन्होंने पंजाब को बर्बाद किया, जिनके कारण राज्य हिंसा के दौर से गुजरा आज वे ताकतें फिर सिर उठा रही हैं. केजरीवाल इन ताकतों को खड़ा कर रहे हैं. वे उनकी मदद कर रहे हैं. अगर ये शक्तियां खड़ी हो गईं तो विकास का सारा एजेंडा दूसरी तरफ चला जाएगा.

उल्लेखनीय है कि बठिंडा में कांग्रेस उम्मीदवार की चुनावी रैली के पास हुए धमाके में करीब छह लोगों की मौत हो गई थी.

वहीं अकाली दल और भाजपा सपर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि ये सरकार सिर्फ मेरा-मेरा कर रही है जबकि उन्हें तेरा-तेरा के लिए काम करना चाहिए.

राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब में अकाली दल की सरकार आने से पहले सब ठीक चल रहा था. जब सरकार सत्ता में आई तो कहा गया कि गुरु नानक जी की सोच पर काम करेंगे, लेकिन आज वे बस मेरा-मेरा करते हैं. उन्हें तेरा-तेरा तो करना आता ही नहीं.

इस दौरान राहुल गांधी ने पंजाब में ड्रग्स की समस्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो पंजाब को ड्रग्स से मुक्ति दिलाई जाएगी.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment