UP, पंजाब, गोवा में त्रिशंकु विधानसभा, उत्तराखंड में भाजपा की जीत: सर्वेक्षण

Last Updated 26 Jan 2017 10:44:05 PM IST

एक चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा में त्रिशंकु विधानसभा का पूर्वानुमान लगाया गया है जबकि उत्तराखंड में भाजपा को स्पष्ट बहुमत बताया गया है.


एक चुनाव पूर्व सर्वेक्षण (फाइल फोटो)

\'द वीक. हंसा रिसर्च\' द्वारा कराये गए सर्वेक्षण में कहा गया कि उत्तर प्रदेश और गोवा में भाजपा जबकि पंजाब में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.

इसमें कहा गया, \'\'403 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में चुनाव सर्वेक्षण में भाजपा को 192 से 196 तथा सपा- कांग्रेस गठबंधन को इसके बहुत करीब 178-182 सीटें जबकि बसपा को तीसरे नंबर पर 20 से 24 सीटें तथा अन्य को पांच से नौ सीटें दी गई हैं.\'\'

इसमें 117 सीटों वाले पंजाब में कांग्रेस को 49 से 51 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बताया गया जबकि आप को 33 से 35 सीटें बताई गईं. अकाली दल भाजपा गठबंधन को केवल 28 से 30 जबकि अन्य को तीन से पांच सीटें प्राप्त होने की पूर्वानुमान लगाया गया.

इन चारों राज्यों में से, केवल उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत बताया गया जिसमें भाजपा को 70 सदस्यीय सदन में 37 से 39 सीटें बताई गईं जबकि सत्तारूढ़ कांगेस को 27-29 सीटें दी गईं. बसपा को एक से तीन सीटों मिलने का पूर्वानुमान लगाया गया.

गोवा में कुल 40 सीटों में सत्तारूढ भाजपा को 17 से 19 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बताया गया जबकि कांग्रेस को 11 से 13 तथा आप को केवल दो से चार सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया.

विज्ञप्ति के अनुसार यह चुनाव पूर्व सर्वेक्षण कांग्रेस समाजवादी पार्टी का गठबंधन होने के तुंरत बाद किया गया.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment