केजरीवाल बोले, टीवी चैनलों के चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों पर भरोसा न करें

Last Updated 08 Jan 2017 10:41:18 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) के मतदाताओं को चुनाव पूर्व टेलीविजन सर्वेक्षणों पर भरोसा नहीं करना चाहिए.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

उन्होंने लोगों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि आगामी चुनाव में भाजपा-विरोधी वोटों का बिखराव न हो.

केजरीवाल ने दक्षिण गोवा में बेनौलिम विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को एक सार्वजनिक बैठक में कहा, "कल, मैं एक टेलीविजन चैनल देख रहा था, जिसमें बताया जा रहा था कि गोवा में आप को दो सीटें मिलेंगी, जिसका मतलब है हम वास्तव में कितनी सीटें जीतेंगे? 28. अपने मित्रों और पड़ोसियों से टेलीविजन चैनलों पर विश्वास न करने के लिए कहिए. वे केवल झूठ फैलाते हैं."

आप के संस्थापक ने कहा, "साल 2013 में जब दिल्ली में हमारी सरकार बनी, तब चैनलों ने कहा था कि हमें दो सीटें मिलेंगी, जबकि हमने 28 सीटें जीतीं. वहीं, साल 2015 में टेलीविजन चैनलों ने कहा कि हमें दिल्ली में 18 सीटें मिलेंगी, जबकि हमने 67 सीटें जीतीं."

केजरीवाल ने कहा कि गोवा में सबसे बड़ी चीज यह है कि भाजपा-विरोधी वोटों का बिखराव न हो, यह सुनिश्चित करना है.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment