नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक होंगे प्रमुख मुद्दे : शाह

Last Updated 07 Jan 2017 06:03:47 AM IST

भाजपा पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीत को लेकर बेहद आश्वस्त है.


भाजपा की कार्यकारिणी एनडीएमसी सभागार में शुक्रवार को हुई, जहां देशभर से पदाधिकारी आए हुए हैं. कार्यकारिणी ऐसे समय  में हो रही है, जब देश के पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अपने स्वागत संबोधन में नोटबंदी की आलोचना करने वाले अपने प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना साधा और कहा कि वे पहले सवाल करते थे कि सरकार ने कालेधन के खिलाफ क्या किया है और वे अब पूछ रहे हैं कि उसने ऐसा निर्णय क्यों किया.

शाह ने यह स्पष्ट किया कि नियंतण्ररेखा के पार लक्षित हमले के साथ ही नोटबंदी पार्टी के लिए दो प्रमुख प्रचार के मुद्दे होंगे.

उन्होंने कहा कि जनता अब सत्ता में बदलाव चाहती है और वह भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताएगी.

राजनीतिक प्रस्ताव
►    प. बंगाल, केरल में कार्यकर्ताओं पर हमले बढ़े
►    इन राज्यों में अति तुष्टीकरण की राजनीति के कारण साम्प्रदायिक तनाव फैला है
►    सर्जिकल स्ट्राइक का पड़ोसी देश परअपेक्षित असर हुआ है
►    मोदी सरकार की नीति आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की है.
►    पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो फिर होगी कठोर कार्रवाई.
►    मोदी सरकार ने अपने साहसिक कदमों से गरीबों के कल्याण की दिशा में नया ‘इतिहास’ लिखा.

समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment