कांग्रेस और आप को वोट मांगने का अधिकार नहीं: सांपला

Last Updated 06 Jan 2017 03:28:13 PM IST

पंजाब भाजपा अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला ने कहा कि पंजाब में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है.


पंजाब भाजपा अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला (फाइल फोटो)

सांपला ने जालंधर में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस जहां निकम्मी है और अपने काम काज के प्रति गंभीर नहीं है, वहीं आम आदमी पार्टी केवल झूठा वादा कर प्रदेश को लूटना चाहती है.’’

सांपला ने कहा, ‘‘प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह अपना आखिरी चुनाव लड़ रहे हैं और आलम यह है कि इस चुनावी मौसम में भी वह पंजाब में नहीं हैं. वह दिल्ली में पाकिस्तान की अपनी महिला मित्र के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल हमेशा झूठ बोलते हैं. दिल्ली में किये गए किसी वादे को पूरा करने की बात छोड़िये वह तो किसी काम के लिए फाइल को भी आगे नहीं बढ़ा पाये हैं और भ्रष्टाचार मिटाने का दावा करते हैं.’’

सांपला ने कहा, ‘‘पंजाब में ऐसे लोगों को वोट देने का क्या फायदा है जिनको पंजाब के बारे में सोचने का वक्त भी नहीं है. भाजपा अकाली गठबंधन ने विकास का काम किया है और इसलिए राज्य में केवल हमारे गठबंधन को ही वोट मांगने का अधिकार है.’’

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने नशे से संबंधित एक सवाल के उत्तर में कहा, ‘‘नशे के मामले में पंजाब को बदनाम किया जा रहा है. देश ही नहीं दुनिया में कोई भी ऐसा कोना बताईये जहां नशे की समस्या नहीं हो. नशे की वैसी समस्या यहां नहीं है जैसी विपक्षी पार्टियां दिखा रही हैं.’’

केजरीवाल के 40 लाख युवाओं के नशा करने के दावे को खारिज करते हुए सांपला ने कहा, ‘‘दिल्ली में महिलाओं के लिए अलग शराब की दुकानें खुल रही हैं. इसके अलावा हर गली मोहल्ले में केजरीवाल की सरकार ठेका खुलवा रही है. दिल्ली में उनकी और व्यवस्था है और पंजाब में आ कर पूरी तरह झूठी बयानबाजी करते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा (पंजाब सरकार का) जोर नशे से प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास और उनकी इस लत को छुड़ाने पर है. इसलिए हम बेहतर नशामुक्ति केंद्र बना रहे हैं. विपक्षी दल इसको गलत रंग देने में जुट गए हैं.’’

प्रदेश में टिकटों की घोषणा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी की अपनी पण्राली है जिसके तहत काम होता है. पैनल तैयार हो रहा है जिसका एकमात्र मापदंड स्वीकार्यता और जीतने की क्षमता है, और इस पर चर्चा के बाद जल्दी ही नाम की घोषणा कर दी जाएगी.’’

उन्होंने ‘विजय संकल्प यात्रा’ के बारे में बताया कि वह जहां भी गए, लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला और प्रदेश में गठबंधन की जीत तय है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment