आरपीआई में शामिल हुईं राखी सावंत, राज ठाकरे से भिड़ंत को तैयार

Last Updated 28 Jun 2014 09:10:42 PM IST

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत रामदास अठावले की अगुवाई वाली आरपीआई में शामिल हो गईं.


रामदास अठावले के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत

राखी ने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे से मुकाबले में नहीं हिचकेंगी.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह राज ठाकरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी, इस पर राखी ने कहा कि मैं किसी से नहीं डरती.
   
मनसे प्रमुख ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगे.

ठाकरे परिवार के किसी सदस्य ने अब तक चुनाव नहीं लड़ा है. ऐसे में राज की घोषणा काफी अहमियत रखती है.
   
पिछले लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर-पश्चिम से किस्मत आजमाने वाली राखी को 1,995 वोट मिले थे. उन्होंने चुनावों से पहले खुद ‘राष्ट्रीय आम पार्टी’ बनाई थी और अपनी ही पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

राखी को आरपीआई (ए) की राज्य महिला शाखा का प्रमुख नियुक्त किया गया है.
\"\"
पार्टी में राखी को शामिल किए जाने की घोषणा करते हुए अठावले ने कहा कि राखी हर घर में एक जाना-पहचाना चेहरा है. वह केवल शहरों में ही नहीं बल्कि गांवों में भी पहचानी जाती हैं. आगामी चुनावों में हमें उनकी लोकप्रियता का फायदा जरूर मिलेगा.

उन्होंने कहा कि राखी महज एक अदाकारा नहीं बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. हम पार्टी में ऐसे और कलाकारों को लाना चाहते हैं जो सामाजिक कार्यों में विश्वास रखते हों ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हमसे जुड़ सकें.

एक सवाल के जवाब में अठावले ने कहा कि राखी को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया जा सकता है. अठावले की पार्टी आरपीआई पांच दलों के गठबंधन ‘महायुति’ की सहयोगी है, जिसमें शिवसेना और भाजपा भी शामिल हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment