लोकसभा चुनाव रिजल्ट: ममता ने विजेताओं को दी बधाई, कहा-हमें पूरी तरह समीक्षा करनी होगी

Last Updated 23 May 2019 03:34:29 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई है और अपने प्रदर्शन की समीक्षा करने का फैसला किया है।


ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

बनर्जी ने चुनाव के रुझान आने पर ट्वीट कर सभी विजेताओं को बधाई लेकिन कहा कि जो जीतने में सफल नहीं हुए वे पराजित नहीं हुए हैं। हमें इसकी पूरी समीक्षा करनी है और तब अपनी राय आपको बताएँगे। उन्होंने कहा अभी मतगणना पूरी नहीं हुई है और वीवीपैट की पर्चियों का मिलान भी नहीं हुआ है।

 

पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के चुनाव में 24 सीटों पर तृणमूल आगे चल रही है जबकि भाजपा 17 सीटों पर आगे है। इस तरह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल के गढ़ में सेंध लगायी है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी वहीं भाजपा ने भी पूरा दम लगा दिया था। प्रधानमंी नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया था।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment