लोकसभा चुनाव रिजल्ट: ममता ने विजेताओं को दी बधाई, कहा-हमें पूरी तरह समीक्षा करनी होगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई है और अपने प्रदर्शन की समीक्षा करने का फैसला किया है।
![]() ममता बनर्जी (फाइल फोटो) |
बनर्जी ने चुनाव के रुझान आने पर ट्वीट कर सभी विजेताओं को बधाई लेकिन कहा कि जो जीतने में सफल नहीं हुए वे पराजित नहीं हुए हैं। हमें इसकी पूरी समीक्षा करनी है और तब अपनी राय आपको बताएँगे। उन्होंने कहा अभी मतगणना पूरी नहीं हुई है और वीवीपैट की पर्चियों का मिलान भी नहीं हुआ है।
Congratulations to the winners. But all losers are not losers. We have to do a complete review and then we will share our views with you all. Let the counting process be completed fully and the VVPATs matched
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 23, 2019
पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के चुनाव में 24 सीटों पर तृणमूल आगे चल रही है जबकि भाजपा 17 सीटों पर आगे है। इस तरह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल के गढ़ में सेंध लगायी है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी वहीं भाजपा ने भी पूरा दम लगा दिया था। प्रधानमंी नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया था।
| Tweet![]() |