कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने लगाया EVM बदलने का आरोप

Last Updated 23 May 2019 01:54:44 PM IST

मुंबई उत्तरी संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने गुरुवार को चुनाव आयोग (ईसी) में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को बदले जाने को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई है।


उर्मिला मातोंडकर (फाइल फोटो)

मातोंडकर ने ट्वीट किया, "मागाथाने से ईवीएम 17 सी के फार्म पर हस्ताक्षर और मशीन नंबर अलग हैं। चुनाव आयोग से शिकायत की गई है।"

जैसे ही मतगणना आगे बढ़ी, 12 बजे तक उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और सांसद गोपाल शेट्टी 2,01,767 वोट के साथ आगे थे, जबकि मातोंडकर 69,370 मत पाकर पीछे चल रही थीं।

चुनाव को 'एक फिल्म-स्टार और सड़क-स्टार के बीच की लड़ाई' के रूप में करार देते हुए शेट्टी ने कहा था कि न केवल उनकी जीत सुनिश्चित है, बल्कि भाजपा और शिवसेना मुंबई की सभी छह सीटों पर कब्जा कर लेंगे।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment