'आप' ने चुनाव आयोग पर भाजपा के साथ सांठगांठ करने का लगाया आरोप

Last Updated 23 May 2019 12:49:31 AM IST

आम आदमी पार्टी ने बुधवार को चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि उसने भाजपा के पक्ष में नतीजों के लिए ईवीएम से छेड़खानी करने में उनकी मदद की।


आप के प्रमुख प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (file photo)

आप के प्रमुख प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘‘पहले मतगणना यह तय करने के लिए की जाएगी कि कौन चुनाव जीता और उसके बाद वीवीपीएटी की बिना बारी जांच की जाएगी।’’

उन्होंने चुनाव आयोग के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमे उसने कहा था कि देश में दंगे कराने का माहौल जानबूझकर तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर ईवीएम से छेड़छाड़ कर रही है। वह कह रहे हैं कि इस वजह से नतीजों में देरी हो जाएगी। अगर हमने नतीजों के लिए इतना इंतजार किया है तो थोड़ा और क्यों नहीं कर सकते।’’

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment