गुजरात: अमरेली में मोदी ने किया सवाल- कांग्रेस नेता ने क्यों नहीं किया स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सवाल किया कि अब तक किसी भी बड़े कांग्रेस नेता ने दुनिया की सबसे ऊची प्रतिमा के तौर पर पिछले साल ही देश को समर्पित सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा क्यों नहीं किया।
![]() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) |
मोदी ने ही गुजरात के नर्मदा जिले में बनी 182 मीटर ऊंची इस प्रतिमा का पिछले साल 31 अक्टूबर को लोकार्पण किया था।
उन्होंने आज गुजरात के अमरेली में एक चुनावी सभा में कहा कि अब तक 12 लाख से अधिक लोग इस प्रतिमा को देखने जा चुके हैं। हर रोज रिपीट रोज 10 से 12 हजार लोग वहां जा रहे हैं पर क्या आपने अब तक किसी कांग्रेसी नेता की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के साथ तस्वीर देखी है। हालांकि वे दावा करते हैं कि सरदार पटेल उनकी पार्टी कांग्रेस के नेता हैं।
मोदी ने कहा इस प्रतिमा ने दुनिया भर में गुजरात, भारत का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने इसे पंडित नेहरू को नीचा दिखाने के लिए नहीं बनाया। उन्होंने कहा,‘ सरदार वल्लभ भाई पटेल की यह प्रतिमा मेरे लिए श्रद्धा का विषय है। पंडित नेहरू को नीचा दिखाने के लिए मैने इसे नहीं बनवाया। पटेल इतने ऊंचे थे कि उनके सामने दूसरे को नीचा दिखाने के लिए यह करने की जरूरत नहीं। अंग्रेज देश के टुकड़े कर जाना चाहते थे पर सरदार पटेल ने इसे एक तार में पिरो दिया ओर पूरे देश को जोड़ दिया और हम देश के कोने-कोने में भारत माता की जय बोलने लगे। आने वाले पीढ़ियों को ऐसे व्यक्तित्व को सदियों तक याद रखना चाहिए इसलिए उनकी यह प्रतिमा बनायी गयी। आज उनके मृत्यु के इतने साल बाद भी उनकी प्रतिमा के पास इतनी बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं।’
उन्होंने गुजरात के लोगों से एक बार फिर भाजपा को सभी 26 सीटों पर जिताने की अपील की और कहा कि पिछली बार मात्र 40 सीटों तक सिमट जाने वाली कांग्रेस अब तक के अपने इतिहास में सबसे कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके घोषणा पत्र में कश्मीर से सेना हटाने की बात कही गयी है। ऐसा हुआ तो अमरनाथ और वैष्णोदेवी की यात्रा करना भी सुरक्षित नहीं होगा। यह सेना के लिए बने विशेष कानून को हटा कर इसे भी असुरक्षित करना चाहती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को कहा कि उनकी सरकार आतंकवाद को जम्मू-कश्मीर के केवल ‘‘ढाई’’ जिलों तक सीमित करने में कामयाब रही है और देश के किसी अन्य हिस्से में पिछले पांच साल में कोई बम विस्फोट नहीं हुआ।
मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने गुजरात में जो कुछ सीखा, उससे उन्हें 2017 में चीन के साथ डोकलाम गतिरोध के दौरान मदद मिली।
उन्होंने देश में पहले हुए बम विस्फोट के विभिन्न मामलों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘देश के किसी अन्य हिस्से में पिछले पांच वर्ष में कोई बम विस्फोट नहीं हुआ। हम आतंकवाद को जम्मू-कश्मीर के केवल ढाई जिलों तक सीमित करने में सफल रहे हैं।’’
बालाकोट हवाई हमले के बाद भारत से संपर्क साधने की कोशिश संबंधी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर मोदी ने कहा कि नेता को ‘‘फोन उठाने के लिए हमसे सार्वजनिक रूप से अनुरोध करना पड़ा’’। उन्होंने देश में कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि सरदार सरोवर परियोजना 40 वर्ष पहले पूरी हो गई होती तो गुजरात बहुत बेहतर जगह होती।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस को 2014 में आजादी के बाद सबसे कम सीटों पर जीत मिली और 2019 में वह सबसे कम लोकसभा सीटों के लिए लड़ रही है, लेकिन तब भी वह सत्तारूढ पार्टी बनने का ‘‘सपना देख’’ रही है।
| Tweet![]() |