जनता को डराने में जुटा है डरा हुआ विपक्ष : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को चुनावी रैली के दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि महामिलावटी गैंग खुद डरा हुआ है, इसलिए लोगों को डराने में लगा है।
![]() भागलपुर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मौजूद रामविलास पासवान व नीतीश कुमार। (फोटो : प्रेट्र) |
भागलपुर में राजग उम्मीदवार के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जो पाकिस्तान का राग अलापते हैं, पाकिस्तान से पैसा लेते हैं, उन पर कोई भरोसा कर सकता है क्या? दरअसल ये लोग खुद डरे हुए हैं, अविश्वास से घिरे हुए हैं। इसलिए देश को डरा रहे हैं।
महामिलावटी नेता डर फैला रहे हैं कि अगर इस बार मोदी आ गया तो देश में चुनाव ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि महामिलावटी नेता यह भी डर फैला रहे हैं कि अगर मोदी फिर से सत्ता में आ गया तो संवैधानिक संस्थाएं खत्म हो जाएंगी।
मोदी ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका डर और हार इनकी हताशा का सबूत है। इनका डर और छटपटाहट अस्तित्व बचाने के लिए है। उन्हें डर तो किसी और बात का है लेकिन बताते कुछ और हैं।
| Tweet![]() |