आंध्र प्रदेश: जन सेना के उम्मीदवार ने ईवीएम तोड़ी, गिरफ्तार

Last Updated 11 Apr 2019 10:18:11 AM IST

आंध्र प्रदेश में जन सेना पार्टी के एक उम्मीदवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया गया।


जन सेना के उम्मीदवार ने EVM तोड़ी

राज्य की 25 लोकसभा सीटों और 175 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान हो रहे हैं।

पुलिस ने कहा कि मधुसूदन गुप्ता ने अनंतपुर जिले के गुंतकल विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम को फर्श पर फेंक दिया।

गुट्टी में मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने आए गुप्ता मशीन पर ठीक से विधानसभा और संसदीय क्षेत्रों के नाम नजर नहीं आने से मतदान कर्मचारियों से नाराज थे।

उन्होंने ईवीएम को उठाकर फर्श पर फेंक दिया। इस घटना में मशीन क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद गुप्ता को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया।

आईएएनएस
अमरावती


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment