लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण का मतदान जारी

Last Updated 11 Apr 2019 10:05:19 AM IST

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हुआ। उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों में दोपहर एक बजे तक 50 प्रतिशत तक मतदान दर्ज किया गया।

  • 10:29 : उन्होंने कहा, आपका एक वोट उत्तर प्रदेश व देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को पूर्णत: खत्म कर विकासवाद और राष्ट्रवाद के युग को बनाये रखने में अहम होगा। पहले मतदान फिर जलपान।
  • 10:29 : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया, मैं उत्तर प्रदेश के प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
  • 10:26 : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी ने नागपुर में एक स्कूल में मतदान किया।
  • 10:26 : महाराष्ट्र की सात संसदीय सीटों- नागपुर, चंद्रपुर, रामटेक, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, गडचिरोली-चिमूर, भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं।

चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर सुबह नौ बजे मतदान शुरू होने के बाद दो घंटे में 21.1 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

उल्लेखीय है कि पहले चरण में राज्य की सिर्फ बस्तर सीट पर मतदान हो रहा है। बस्तर के दंतेवाड़ा क्षेत्र में मंगलवार को नक्सली हमले में स्थानीय भाजपा विधायक भीमा मंडावी सहित पांच लोगों की मौत हो गयी थी।      

पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के बाद एक बजे तक 33 से 41 प्रतिशत तक मतदान हुआ। मुजफ्फरनगर सीट पर 37.60 प्रतिशत, सहारनपुर में 41.60 प्रतिशत, बिजनौर में 40 और बागपत में 38 प्रतिशत, कैराना में 39.80 और गौतम बुद्ध नगर में लगभग 38.60 प्रतिशत, तथा मेरठ में 40.60 प्रतिशत मतदान हुआ।      

दोपहर एक बजे तक हुये मतदान के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार नगालैंड में 57 प्रतिशत, मणिपुर में 53.44 प्रतिशत, उत्तराखंड में 27 प्रतिशत, मिजोरम में 43.38 प्रतिशत, तेलंगाना में 38.8 प्रतिशत और अरुणाचल प्रदेश में 40.95 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।     

इस बीच महाराष्ट्र में मतदान के शुरुआती घंटों में मतदान का स्तर तुलनात्मक रूप से थोड़ा कम रहा। महाराष्ट्र की सात सीटों पर 11 बजे तक नौ से 17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य की रामटेक सीट पर सबसे कम 9.28 प्रतिशत और नागपुर सीट पर 17.56 प्रतिशत मतदान हुआ। नागपुर सीट से केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस के नाना पटोले चुनाव मैदान में हैं।      

आयोग द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर 11 बजे तक 38.08 प्रतिशत, मणिपुर में 35.03 प्रतिशत मतदान हुआ।  

पहला चरण: 91 लोकसभा सीटों पर मतदान

आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा (पहले चरण) में लोकसभा के साथ ही विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हो रहे हैं। इन राज्यों के मतदाता दोनों के लिए वोट कर रहे हैं।

10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों- आंध्र प्रदेश (25), तेलंगाना (17), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), उत्तराखंड (5), मिजोरम (1), नागालैंड (1), सिक्किम (1), लक्षद्वीप (1), और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1) की सभी सीटों पर मतदान हो रहा है।

उत्तर प्रदेश की 80 में से आठ लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है जिनमें सहारनपुर, कैराना, गाजियाबाद, बागपत और गौतमबुद्धनगर, मेरठ, बिजनौर और मुजफ्फरनगर, बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से चार- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई, पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से दो लोकसभा सीटों- कूचबिहार और अलीपुरद्वार के लिए मतदान हो रहा है।

प्रथम चरण में महाराष्ट्र के 48 निर्वाचन क्षेत्रों में विदर्भ क्षेत्र की सात संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें नागपुर (आरएसएस का मुख्यालय) और इसके प्रमुख मोहन भागवत का गृहनगर चंद्रपुर पर सबकी निगाहें हैं।

तेलंगाना में जिन प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं उनमें निजामाबाद, नलगोंडा, खम्मम और हैदराबाद शामिल हैं।

असम में पांच निर्वाचन क्षेत्रों में, ओडिशा में चार, जम्मू एवं कश्मीर (जम्मू और बारामूला) में दो और छत्तीसगढ़ (बस्तर), मणिपुर (बाहरी मणिपुर) और त्रिपुरा (त्रिपुरा पश्चिम) में एक-एक लोकसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है।

भाषा/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment