इमरान खान के समर्थन पर पीएम मोदी से उमर अब्दुल्ला ने मांगा जवाब

Last Updated 10 Apr 2019 03:36:57 PM IST

नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि दूसरी बार सरकार बनाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन पर नरेंद्र मोदी को जवाब देना होगा।


नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

इमरान खान ने कुछ विदेशी पत्रकारों को साक्षात्कार में कहा कि उन्हें लगता है कि अगर भाजपा आम चुनावों में जीत जाती है तो भारत के साथ शांति वार्ता का तथा कश्मीर मुद्दे को सुलझाने का बेहतर अवसर मिल सकता है।     

विपक्षी दलों ने इस बयान पर मोदी पर ही निशाना साध दिया।     

अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी को ही इस बात का जवाब देना होगा क्योंकि केवल मोदी ही अब तक कह रहे थे कि पाकिस्तान और आतंकवादी चाहते हैं कि भाजपा हार जाए, लेकिन आज साफ हो गया है कि पाकिस्तान चाहता है कि मोदी एक बार फिर जीतें।’’     

इमरान खान ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘अगर भाजपा जीतती है तो कश्मीर में किसी तरह का समाधान निकल सकता है।’’     

इससे पहले अब्दुल्ला ने ट्वीट किया था कि खान ने मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें समर्थन जताया।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment