West Bengal LS Polls 2024: लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में पश्चिम बंगाल में हिंसा

Last Updated 20 May 2024 03:30:45 PM IST

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को सात संसदीय क्षेत्रों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं। बैरकपुर, बनगांव और आरामबाग सीटों के विभिन्न हिस्सों में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई।


मतदान अधिकारियो ने दावा किया है कि अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है लेकिन पूर्वान्ह 11 बजे तक विभिन्न राजनीतिक दलों से 1,036 शिकायतें मिली हैं जिनमें आरोप लगाया गया है कि ईवीएम में खराबी आ रही है और एजेंट को बूथों में प्रवेश करने से रोका जा रहा है।

आरामबाग निर्वाचन क्षेत्र के खानाकुल इलाके में मतदान एजेंट को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोकने को लेकर टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई।

सुरक्षाकर्मियों ने इलाके से दो देसी बम भी बरामद किए है।

टीएमसी उम्मीदवार मिताली बाग ने कहा, ''भाजपा के गुंडों ने इलाके में आतंक फैला दिया है और मतदाताओं को डरा रहे हैं।''

भाजपा उम्मीदवार अरूप कांति दिगर ने आरोपों को खारिज करते हुए टीएमसी पर आरोप लगाया कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दिन हिंसा की।

हुगली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की मौजूदा सांसद और पार्टी की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी को टीएमसी विधायक आशिमा पात्रा के नेतृत्व में टीएमसी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा।

जब चटर्जी मतदान बूथ की ओर जा रही थी तब टीएमसी कार्यकर्ताओं ने चोर-चोर के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद भाजपा सांसद अपनी कार से उतरीं और जवाबी नारे लगाए।

पुलिस और केंद्रीय बलों की एक बड़ी टुकड़ी मौके पर पहुंची और दोनों समूहों को नारेबाजी करने से रोका गया।

हावड़ा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं।

हावड़ा के लिलुआ इलाके में भाजपा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बूथ जाम करने का आरोप लगाया जिससे दोनों समूहों के बीच झड़प हुई।

बनगांव निर्वाचन क्षेत्र के गायेशपुर इलाके में स्थानीय भाजपा नेता सुबीर बिस्वास को एक बूथ के बाहर कथित तौर पर टीएमसी के गुंडों ने पीटा। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

इसी निर्वाचन क्षेत्र के कल्याणी इलाके में केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार शांतनु ठाकुर ने एक मतदान केंद्र के अंदर एक व्यक्ति को अपने प्रतिद्वंद्वी टीएमसी उम्मीदवार विश्वजीत दास के पहचान पत्र का उपयोग करते हुए पकड़ा।

बाद में उस व्यक्ति को केंद्रीय बलों द्वारा बूथ से हटा दिया गया।

कुछ इलाकों में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने यह आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया कि केंद्रीय बल हुगली के कुछ बूथों पर मतदाताओं को डराने-धमकाने में भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद कर रहे थे।

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे तक पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीटों पर 32.70 प्रतिशत मतदान हुआ।

आरामबाग, उलुबेरिया, हुगली, हावड़ा, बनगांव, सेराम्पुर और बैरकपुर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है।

इनमें से टीएमसी ने पांच और भाजपा ने दो सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी।
 

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment