कैसरगंज में वोट देने के बाद बोले BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह, कहा- मेरा बेटा भारी मतों से जीतेगा

Last Updated 20 May 2024 03:22:18 PM IST

निवर्तमान सांसद बृज भूषणशरण सिंह ने सोमवार को कहा कि महिला पहलवानों द्वारा उन पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के झूठे आरोपों के कारण उनके बेटे करण भूषण सिंह को इस चुनाव में भारी बहुमत मिलेगा।


मतदान के बीच कैसरगंज में पत्रकारों से बात करते हुए बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "उन पर लगे झूठे आरोपों के कारण करण को अधिक वोट मिलेंगे। कैसरगंज में केवल एक ही मुद्दा है, वह है बृजभूषण सिंह।"

उन्होंने कहा, "वह जीतेंगे। करण भूषण सिंह मुझसे बेहतर काम करेंगे। वह अपने व्यवहार, बात करने के तरीके, अनुशासन और व्यायाम के लिए जाने जाते हैं। वह एक खिलाड़ी भी हैं। हम सभी गांव में रहते हैं और हमारे बच्चों का पालन-पोषण अच्छे से हुआ है।”

सिंह ने कहा कि कई व्यवधानों के बावजूद नरेंद्र मोदी सरकार भारी बहुमत के साथ तीसरी बार सत्ता में आएगी।

कैसरगंज में एक मतदान केंद्र पर मतदान के बाद सिंह ने कहा, "इस बार कैसरगंज के लोग उन्हें पिछली बार के मुकबाले दोगुने वोटों के साथ करण को विजयी बनाएंगे।"

अपने भविष्य के कदम के बारे में सिंह ने कहा, "जीवन रेल की पटरियों की तरह नहीं है। जीवन एक नदी की धारा की तरह है, जो अपना रास्ता बदल लेती है। मैं वही करूंगा जो मेरे भाग्य में होगा।"
 

आईएएनएस
कैसरगंज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment