UP Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी के अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ने पर BJP ने कहा- अब यहां से भी भागेंगे

Last Updated 03 May 2024 10:03:23 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के बजाय अब रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर निशाना साधा है।


कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर तस्वीर साफ कर दी है। राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं अमेठी से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है।

2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने अमेठी तो सोनिया ने रायबरेली से चुनाव लड़ा था। राहुल को स्मृति ईरानी के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा था, हालांकि सोनिया गांधी जीत गई थीं।

राहुल गांधी का मुकाबला रायबरेली में बीजेपी के दिग्गज नेता दिनेश प्रताप सिंह से होगा।

राहुल को रायबरेली से चुनावी मैदान में उतारे जाने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। इसके बाद भाजपा ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर निशाना साधा।
 

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, “राहुल गांधी पहले पलायन कर वायनाड गए। अब रायबरेली आए, यहां भी उन्हें हार का सामना करना होगा।“

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कहा, “राहुल गांधी को अमेठी से डर लग रहा था। जब राहुल गांधी का अमेठी गढ़ रहा है, तो वह क्यों भाग रहे हैं। उनकी माता सोनिया गांधी को भी डर था, इसलिए वह खुद रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ी और वह राज्यसभा चली गईं। यही वजह है कि दोनों ही नेता डरे हुए हैं और रायबरेली से भी कांग्रेस पार्टी की बुरी तरह हार होने वाली है।“

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी को सिर्फ घर के लोग ही चला रहे हैं। अब उसमें रॉबर्ट वाड्रा की भी एंट्री हो गई है और प्रियंका वाड्रा भी पूरी तरह से शामिल हैं, लेकिन इन लोगों को हार का डर है, इसलिए इन लोगों ने अमेठी छोड़ राहुल को रायबरेली भेज दिया है, वहां भी उनकी हार होगी।”

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "इससे यह जाहिर होता है कि राहुल गांधी ने वायनाड से अपनी हार स्वीकार कर ली है। वह पहले अमेठी से भागे, अब वायनाड से और इस बार उन्हें रायबरेली से भी भागना पड़ेगा।" उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी वायनाड से चुनाव हार रहे हैं। इसलिए वह अब रायबरेली से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पहले राहुल गांधी ने अमेठी से हार मानी, अमेठी को छोड़ कर भागे, अब वायनाड को छोड़ कर भागे और इस बार उन्हें रायबरेली से भी भागना पड़ेगा।

वह देश संभालने की बात करते हैं, लेकिन ना वह अमेठी संभाल पाएं, ना वायनाड संभाल पाएं। इस बार रायबरेली के लोग उन्हें सबक सिखाएंगे और राहुल गांधी को बड़े अंतर से हराएंगे। जो आदमी अपना क्षेत्र तक नहीं संभाल सकता उन्हें देश की बात करने का कोई हक नहीं है। उनका का राजनीतिक करियर अब रायबरेली के लोग खत्म करेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “जीतेंगे भारी मतों से जीतेंगे और उनके सामने राहुल गांधी के सामने जो प्रत्याशी लड़ रहे हैं दिनेश प्रताप सिंह, वो तो बेचारे हैं। उनको कहीं ना कहीं बलि का बकरा भाजपा ने बनाया है।“

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कहा, “राहुल गांधी की उम्मीदवारी से बीजेपी को जवाब मिल गया है। बीजेपी सवाल खड़े करती थी कि केवल वायनाड से ही क्यों चुनाव लड़ते हैं। राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने से इंडिया गठबंधन मजबूत होगा। प्रियंका गांधी चुनाव लड़ें या नहीं, यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है।“

इसके अलावा गिरिराज सिंह का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “गांधी परिवार जहां से चुनाव हारता है उस सीट को छोड़ देता है। राहुल गांधी पहले अमेठी से चुनाव हारे और उस सीट को छोड़ दिया। रायबरेली से हारेंगे, उसे भी छोड़ देंगे। बहादुर शाह जफर जिस तरह मुगल सल्तनत के आखिरी बादशाह साबित हुए, इस तरह रायबरेली सीट पर राहुल गांधी भी साबित होंगे।"

इससे पहले अमेठी सीट को लेकर चर्चा थी कि कांग्रेस रॉबर्ट वाड्रा को चुनावी मैदान में उतार सकती है। बीते दिनों अमेठी स्थित कांग्रेस कार्यालय में रॉबर्ट वाड्रा से संबंधित पोस्टर भी लगे थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment