Chhattisgarh Election 2024: पूर्व CM भूपेश बघेल ने राजनांदगांव सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

Last Updated 02 Apr 2024 04:11:08 PM IST

कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।


बघेल ने राजनांदगांव सीट से भरा पर्चा

बघेल (62) ने राजनांदगांव के जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने की अपनी तस्वीरें अपने 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट की और लिखा, ''राजनांदगांव लोकसभा के हर नागरिक के भरोसे को साक्षी मानकर आज नामांकन पत्र दाखिल किया है। (हम) जीतेंगे।''

राज्य की 11 लोकसभा सीट के लिए तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और सात मई को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती चार जून को होगी।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बघेल ने कहा, ''मैंने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। मुझे पार्टी उम्मीदवार के रूप में चुनने के लिए मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, सोनिया गांधी जी, राहुल जी, प्रियंका जी, के सी वेणुगोपाल जी का आभार व्यक्त करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने राजनांदगांव लोकसभा के अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है। लोग और पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। किसान, मजदूर और आदिवासी 26 अप्रैल (मतदान के दिन) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि मुझे सभी का आशीर्वाद मिलेगा।''

राजनांदगांव अर्ध शहरी सीट है जो मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा से लगती है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव विधानसभा सीट से विधायक हैं। कांग्रेस द्वारा बघेल को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से इस सीट पर सबकी नजर है।

यह लोकसभा सीट वर्तमान में भाजपा के संतोष पांडेय के पास है। पांडेय ने 2019 में कांग्रेस के भोलाराम साहू को 1,11,966 वोटों के अंतर से हराया था।

भाजपा ने इस सीट पर पांडेय को इस बार फिर उम्मीदवार बनाया है।

पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह 1999 में एक बार इस सीट से लोकसभा के लिए चुने गए थे।

2000 में राज्य के गठन के बाद से भाजपा आम चुनावों में राजनांदगांव सीट ज्यादातर बार जीती ही है। बस 2007 के लोकसभा उपचुनाव में भाजपा एक बार यह सीट कांग्रेस से हारी है।
 

भाषा
छत्तीसगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment