Lok Sabha Election 2024: पूर्व मंत्री गणेश्वर बेहरा ने छोड़ी कांग्रेस, BJD में होंगे शामिल

Last Updated 02 Apr 2024 12:22:02 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गणेश्वर बेहरा ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।


पूर्व मंत्री गणेश्वर बेहरा ने छोड़ी कांग्रेस (फाइल फोटो)

केंद्रपाड़ा जिले के कांग्रेस के दिग्गज नेता ने ओडिशा कांग्रेस प्रमुख शरत पटनायक को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बेहरा ने कहा, “मेरा लक्ष्य चुनाव जीतकर राज्य विधानसभा में जाना है ताकि मैं केंद्रपाड़ा के हित के लिए लड़ सकूं। मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मैं पार्टी में रहकर काम नहीं कर पा रहा था।”

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें बीजेडी और भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों से शामिल होने के प्रस्ताव मिल रहे हैं।

वरिष्ठ नेता बेहरा ने कहा कि विधायक और मंत्री बनने का अवसर देने के लिए वो कांग्रेस पार्टी के आभारी रहेंगे।

1999 में कांग्रेस सरकार के दौरान बेहरा ने विभिन्न मंत्री पद संभाले।

1985 और 1995 में दो बार केंद्रपाड़ा जिले के पट्टामुंडई विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बेहरा के जल्द ही सत्तारूढ़ बीजेडी में शामिल होने की संभावना है।

 

आईएएनएस
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment