लोकसभा चुनाव 2024: BJP उम्मीदवार नहीं उतारने के लिए मेघालय CM कोनराड संगमा ने PM मोदी को दिया धन्यवाद

Last Updated 28 Mar 2024 01:25:05 PM IST

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने यह धन्यवाद बीजेपी द्वारा प्रदेश की दो सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे जाने पर दिया है।


मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मेघालय की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया। उनका यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेरे पिता और बहन के प्रति प्रेम को दर्शाता है।"

संगमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मेघालय सहित संपूर्ण पूर्वोत्तर में चहुंओर विकास की बयार बह रही है।

मुख्यमंत्री के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने देश के विकास के लिए विराट कल्पना की है, जिसमें मेघालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

विशेष तौर पर, मेघालय की सत्तारूढ़ दल एनपीपी ने गत वर्ष दिसंबर माह में दो लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद यह माना गया कि अब बीजेपी भी आगामी चुनाव में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।
 

आईएएनएस
शिलांग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment