Telangana Assembly Election: कांग्रेस, टीजेएस ने लिया बड़ा फैसला, मिलकर लड़ेंगे चुनाव

Last Updated 31 Oct 2023 07:30:02 AM IST

Telangana Assembly Election:कांग्रेस (Congress) और एम कोडंदरम (M Kodandaram) की तेलंगाना जन समिति (TJS) ने 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Election) में साथ मिलकर चुनाव लड़ने का बड़ा फैसला किया है।


तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और तेलंगाना जन समिति ने एक साथ चुनाव लड़ने के लिए हाथ मिला लिया है।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी (Congress state unit president A Revanth Reddy), राज्य में पार्टी मामलों के प्रभारी माणिकराव ठाकरे (Manikrao Thakre) और अन्य पार्टी नेताओं द्वारा यहां टीजेएस कार्यालय में कोदंडराम से मुलाकात के बाद सोमवार को इस फैसले की घोषणा की गई।

रेवंत रेड्डी ( Revanth Reddy) ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Congress Chief Minister K Chandrashekhar Rao) के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) के 'जनविरोधी' शासन को खत्म करने के लिए टीजेएस का सहयोग मांगा।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस चुनाव में सत्ता में आई तो टीजेएस (TJS) की सरकार में अहम भूमिका होगी।

टीजेएस ने कांग्रेस से सत्ता में आने के बाद मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदान करने का आग्रह किया है।

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment