Telangana Elections 2023: KCR विधानसभा चुनाव हारने वाले हैं : राहुल गांधी ने तेलंगाना रैली में कहा

Last Updated 19 Oct 2023 03:08:57 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव सरकार की आलोचना करते हुए उस पर देश में सबसे भ्रष्ट होने और एक परिवार द्वारा नियंत्रित होने का आरोप लगाया।


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) नेता राहुल गांधी ने गुरूवार को कहा कि वह इस बात को महसूस कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हारने जा रही है।

राज्य में कांग्रेस की जारी ‘विजयभेरी’ यात्रा के दौरान भूपालपल्ली से पेद्दापल्ली के रास्ते में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी चुनावी लड़ाई दोराला (सामंती) तेलंगाना और प्रजाला (जनता) तेलंगाना के बीच है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि केसीआर चुनाव हारने वाले हैं। यह दोराल तेलंगाना और प्रजाला तेलंगाना... राजा और प्रजा के बीच लड़ाई है।’’

राहुल गांधी ने चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल बाद भी तेलंगाना के मुख्यमंत्री लोगों से दूरी बनाए हुए हैं।

तेलंगाना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राहुल ने केसीआर का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में सारा नियंत्रण सिर्फ एक परिवार के पास है।

एआईसीसी नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केसीआर को छोड़कर सभी विपक्षी नेताओं पर हमला करती है और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) एवं आयकर विभागों का इस्तेमाल कर उनके खिलाफ मामले दर्ज करती है।

उन्होंने कहा कि जब वह देश में जाति जनगणना का मुद्दा उठाते हैं तो न तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और न ही केसीआर इस पर कुछ बोलते हैं।

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment