असम के सीएम बोले, कांग्रेस ने तेलंगाना चुनाव के कारण नहीं की हमास की निंदा

Last Updated 19 Oct 2023 06:30:09 AM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी नेता राहुल गांधी के कहने पर हमास की निंदा नहीं की और फलस्तीन के लिए अपने समर्थन की घोषणा की।


असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा

शर्मा ने यह भी कहा कि नव गठित इंडिया इन्क्लूसिव डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया) के घटक दलों के बीच कोई एकता नहीं है और वह केवल भारत के ‘‘लोगों को धोखा’’ देने के लिए बनाया गया है।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हाल में कांग्रेस कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। वहां हमास मुद्दे की चर्चा की गयी।

बैठक में सभी ने कहा कि इस वक्त हमास की निंदा करना आवश्यक है, लेकिन राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में चुनाव आ रहे हैं इसलिए हमें फलस्तीन का समर्थन करना चाहिए। मैं आपको सीडब्ल्यूसी में हुई चर्चा के बारे में बता रहा हूं, उसके बाद यह प्रस्ताव पारित किया गया।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment