Delhi Crime: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर दिल्ली में उद्योगपति से जबरन वसूली के मामले में आठ गिरफ्तार

Last Updated 29 Sep 2025 11:40:42 AM IST

Delhi Crime: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi gang) के नाम पर दिल्ली के एक उद्योगपति से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग करने के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


दिल्ली में उद्योगपति से जबरन वसूली के मामले में 8 गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि 14 सितंबर को शहर के बाहरी उत्तरी इलाके में रहने वाले उद्योगपति को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आया था।

कॉल करने वाले ने खुद को बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया और पांच करोड़ रुपये की मांग की।

उसके अनुसार, धमकी देने के दौरान गोली भी चलाई गई थी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment