MSC Elsa 3 जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में जांच आगे बढ़ रही: केरल के मंत्री

Last Updated 29 Sep 2025 02:15:16 PM IST

केरल के मत्स्यपालन मंत्री साजी चेरियन ने सोमवार को कहा कि राज्य के तट पर लाइबेरियाई ध्वज वाले जहाज एमएससी एल्सा-3 के डूबने की पुलिस जांच तटीय पुलिस महानिरीक्षक और उपमहानिरीक्षक की निगरानी में आगे बढ़ रही है।


चेरियन ने कहा कि फोर्ट कोच्चि तटीय पुलिस ने 11 जून को जहाज के मालिकों और चालक दल को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया था।

वह राज्य के तट पर हाल में हुई जहाज दुर्घटना और इससे संबंधित सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर विधायक एंटनी राजू द्वारा विधानसभा में पेश किए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे।

मंत्री ने कहा कि एमएससी एल्सा-3 के डूबने और उसके बाद माल के समुद्र में गिरने के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत एक अपराध का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment