Maharashtra Flood: CM फडणवीस ने बारिश से प्रभावित मराठवाड़ा में हालात की समीक्षा की

Last Updated 29 Sep 2025 04:33:02 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मराठवाड़ा की स्थिति की समीक्षा की जहां पिछले सप्ताह भारी बारिश और बाढ़ से संपत्ति और कृषि भूमि को भारी नुकसान हुआ है।


मुख्यमंत्री ने नांदेड़ प्रशासन को जयकवाड़ी बांध से पानी छोड़े जाने के बीच सभी आपदा प्रबंधन प्रणालियों को अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया है। फडणवीस राज्य के विभिन्न बांधों से पानी छोड़े जाने की समीक्षा के लिए प्रभावित जिलों के स्थानीय प्रशासन और जल संसाधन विभाग के साथ लगातार संपर्क में हैं।

अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि महाराष्ट्र में 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं राज्य के विभिन्न हिस्सों से 11,800 से अधिक लोगों को बचाया गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक बयान के अनुसार जयकवाड़ी बांध से पानी का निर्वहन वर्तमान में 1.88 लाख क्यूसेक है और बारिश कम होने के कारण इसमें और वृद्धि नहीं होगी।

इसमें कहा गया है कि छोड़ा गया पानी रात आठ बजे तक नांदेड़ पहुंचने की उम्मीद है और मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारियों को सभी आपदा प्रबंधन प्रणालियों को अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि परभणी जिले के येलदारी बांध से 29,400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और स्थिति नियंत्रण में है। उसने यह भी बताया कि मंजारा और तेरना नदियों का जलस्तर भी कम होना शुरू हो गया है।

पश्चिमी महाराष्ट्र में हालात स्थिर है, जहां उजानी बांध से 75,000 क्यूसेक और सिना कोलेगांव से 80,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नासिक में, गंगापुर बांध से 11,000 क्यूसेक और मुला बांध से 10,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

वर्षा की तीव्रता में कमी आई है, तथा जयकवाड़ी जलाशय सहित नासिक और अहिल्यानगर क्षेत्रों के बांधों से पानी छोड़े जाने की मात्रा 87,000 क्यूसेक से घटाकर 68,000 क्यूसेक कर दी गई है।

बयान के अनुसार कोंकण क्षेत्र की नदियां वर्तमान में चेतावनी स्तर से नीचे बह रही हैं।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment