देवरिया में दो किशोर समेत तीन लोग सरयू नदी में डूबे, तलाश जारी
देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र में सरयू नदी के गौरा घाट पर सोमवार की सुबह दुर्गा पूजा के लिए कलश भरने गए तीन किशोरों समेत चार लोग नदी में डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी:
![]() देवरिया में दो किशोर समेत तीन लोग सरयू नदी में डूबे, तलाश जारी |
पुलिस के अनुसार, एक किशोर को लोगों ने बचा लिया जबकि दो किशोर समेत तीन लापता हैं। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ पहुंचे गोताखोरों की मदद से तीनों की नदी में तलाश की जा रही है। अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
पुलिस के अनुसार, बरहज थाना क्षेत्र के नहछुआ गांव में मां दुर्गा की मूर्ति रखी जा रही है और गांव के लोग बरहज के गौरा स्थित सरयू नदी में कलश भरने के लिए सुबह करीब 10 बजे गए थे।
उन्होंने बताया कि सरयू नदी में कलश भरने के दौरान गांव के ही विवेक कुमार (19), रणजीत (16), शेखर (15), गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के नई बाजार निवासी गांगुली (15) गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
पुलिस ने बताया कि शोर सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने गांगुली को तो बचा लिया, लेकिन विवेक, रणजीत और शेखर गहरे पानी में डूब गए।
तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी गई और बरहज के क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंशुमन श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर तलाश शुरू की। अभी तक तीनों का पता नहीं चल पाया है।
सीओ श्रीवास्तव ने बताया कि दो किशोर समेत तीन के डूबने की सूचना है। गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है जबकि अलावा एक किशोर को बचा लिया गया है।
| Tweet![]() |