NIA Raids: आतंकी साजिश मामले में जम्मू समेत पांच राज्यों के 22 ठिकानों पर NIA की छापेमारी

Last Updated 08 Sep 2025 10:09:56 AM IST

एनआईए ने सोमवार को आतंकी साजिश से जुड़े एक मामले की जांच रह रही है। जिसके तहत आज पांच राज्यों और जम्मू-कश्मीर के 22 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है।


राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने सोमवार को पांच राज्यों और जम्मू-कश्मीर में 22 ठिकानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई एक आतंकी साजिश से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में की जा रही है।

 

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में बारामूला, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में तलाशी जारी है।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment