Weather News: उत्तर भारत में हो रही भारी बारिश से लोग हुए बेहाल, कई जगह भारी नुक्सान
कई दिनों से पूरे उत्तर भारत में आसमान से बारिश के नाम पर आफत बरस रही है। समूचे जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के कारण एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। बाढ़ग्रस्त अखनूर के एक गांव में 40 लोग फंस गए।
![]() |
अनंतनाग जिले में पुलिस ने भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से एक पुल के नीचे फंसे 25 बंजारा परिवारों को बचाया।
नदियों, नालों और छोटी नदियों में जलस्तर बढ़ गया है जो पहले से ही खतरे के निशान के करीब या उससे ऊपर बह रही हैं, जबकि उधमपुर और बनिहाल के बीच कई जगह भूस्खलन होने के कारण सभी मौसम में खुली रहने वाले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग सहित प्रमुख सड़कें दूसरे दिन भी बंद रहीं। घाटी और जम्मू क्षेत्र में शिक्षण संस्थान बंद रहे।
कई इलाकों में आई बाढ़ : बुधवार तड़के राजौरी जिले के सुंदरबनी के कांगड़ी गांव में बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह जाने से मां-बेटी की मौत हो गई। चेनाब नदी में उफान के कारण अखनूर के गरखल गांव में 40 लोग फंस गए हैं। चेनाब नदी आज सुबह निकासी स्तर 42 फुट से चार फुट ऊपर बह रही थी।
एसडीआरएफ और पुलिस की टीम लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए गांव पहुंच गई हैं। पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण पुलवामा, शोपियां और कुलगाम समेत दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में बाढ आ गई है।
झेलम खतरे के निशान के करीब : पड़ोसी कुलगाम जिले में मंगलवार रात वैशोव नाले में जलस्तर बढने के बाद पुलिस ने ब्राजलू गांव से पांच बंजारा परिवारों को बचाया। दक्षिण कश्मीर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जलाशयों में जलस्तर काफी बढने के बीच वहां आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की गई हैं।
अपराह्न एक बजे अनंतनाग के संगम में झेलम का ‘अपस्ट्रीम गेज रीडिंग’ 25 फुट के खतरे के निशान के करीब था और श्रीनगर के राम मुंशीबाग में ‘डाउनस्ट्रीम’ लगभग 17 फुट था, जो चेतावनी स्तर से सिर्फ एक फुट और खतरे के निशान से चार फुट ही नीचे था।
बारिश जारी रहने के कारण जम्मू क्षेत्र में नदियों का जलस्तर बढ रहा है। सुबह आठ बजे जम्मू के तवी में जलस्तर 15 फुट दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से एक फुट ऊपर है।
जम्मू-कटरा ट्रेन सेवा प्रभावित : स्थानीय लोगों तथा फंसे हुए यात्रियों की मदद के लिए जम्मू और कटरा के बीच शुरू की गई चार ट्रेनों की शटल सेवाएं बुधवार को भारी बारिश और बाढ़ के कारण स्थगित कर दी गईं। नई दिल्ली से कटरा तक की निर्धारित ट्रेन सेवाएं भी रद्द कर दी गई हैं। एक सितम्बर से शुरू हुई ये शटल सेवाएं 15 सितम्बर तक चलने वाली थीं।
वाहनों का आवाजाही बंद: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, मुगल रोड, जम्मू-श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग, जम्मू-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन होने और पहाड़ों से पत्थर गिरने के बाद इन्हें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों से दूर रहने के लिए परामर्श जारी किया गया है। प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद रखने की अवधि बढा दी है।
| Tweet![]() |