भारत-फिजी में मजबूत होंगे रक्षा संबंध

Last Updated 26 Aug 2025 10:00:54 AM IST

भारत और फिजी ने सोमवार को रक्षा संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए एक व्यापक कार्य योजना को अंतिम रूप दिया।


भारत-फिजी में मजबूत होंगे रक्षा संबंध

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके फिजी के समकक्ष सितवेनी लिगामामादा राबुका के बीच वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने शांतिपूर्णंिहद-प्रशांत के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।     

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और फिजी भले ही दूर हों, लेकिन हमारी आकांक्षाएं समान हैं।

इस मौके पर फिजी के प्रधानमंत्री बगल में खड़े थे।

राबुका रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे।

प्रधानमंत्री के रूप में यह भारत की उनकी पहली यात्रा है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment