NCC: माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले NCC दल के सदस्यों को सेना प्रमुख ने किया सम्मानित

Last Updated 17 Jun 2025 09:20:29 AM IST

NCC: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के एक अभियान दल के सदस्यों को सम्मानित किया, जिनके सदस्यों ने हाल में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की और वहां सफलतापूर्वक तिरंगा फहराया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।


माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले NCC दल के सदस्यों को सेना प्रमुख ने किया सम्मानित

भारतीय सेना ने ‘एक्स’ पर बातचीत की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।

जनरल द्विवेदी ने कहा कि उनकी उपलब्धि ने न केवल देश को गौरव दिलाया, बल्कि युवाओं को बड़े सपने देखने, ऊंचे लक्ष्य रखने और कथित सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए ‘‘प्रेरणा की किरण’’ के रूप में भी काम किया।

दस एनसीसी कैडेट (पांच पुरुष और पांच महिला), चार अधिकारी, दो जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारी, एक महिला कैडेट प्रशिक्षक और 10 गैर-कमीशन अधिकारियों ने 18 मई की सुबह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने की उपलब्धि हासिल की।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment