प्रधानमंत्री मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदला : नड्डा

Last Updated 09 Jun 2025 03:48:07 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए कार्यों को ‘स्वर्ण अक्षरों’ में लिखा जाना चाहिए।


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा

यहां भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया और एक जिम्मेदार और जवाबदेह सरकार प्रदान करके सुशासन की राजनीति शुरू की, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ‘भ्रष्टाचार, घोटाले और तुष्टीकरण’ की राजनीति में लिप्त रही।

उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए कार्य असाधारण हैं और उन्हें स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाना चाहिए। 

नड्डा ने ऑपरेशन सिंदूर और पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हालिया बयानों पर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘‘वह बेबुनियाद सवाल पूछकर गैर-जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं, भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे।’’

पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन में गिरावट के बाद केंद्र सरकार की स्थिरता के सवाल पर नड्डा ने कहा कि राजग सरकार न केवल यह कार्यकाल पूरा करेगी, बल्कि अगला कार्यकाल भी पूरा करेगी। 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक उत्तरदायी और मजबूत सरकार प्रदान की। नड्डा ने मोदी सरकार द्वारा लिए गए साहसिक निर्णय गिनाते हुए अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, तीन तलाक को खत्म करने, वक्फ संशोधन, नोटबंदी और महिला आरक्षण विधेयक का जिक्र किया।

नड्डा ने कहा, ‘‘2014 से पहले, पिछली सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त थी और देशभर में नकारात्मकता का माहौल था। लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भावनाएं बदल गईं। अब लोग गर्व से कहते हैं कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने 9 जून 2024 को तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी। मोदी सरकार सोमवार को अपने तीसरे कार्यकाल की पहली और कुल मिलाकर 11वीं वर्षगांठ मना रही है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment