भारत की पहली राष्ट्रपति आज सबरीमाला मंदिर में करेंगी पूजा-अर्चना

Last Updated 19 May 2025 10:19:46 AM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज (सोमवार) केरल के सबरीमाला श्री अय्यप्पा मंदिर का दर्शन करेंगी। वे इस मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगी।


बता दें कि इस मंदिर में पूजा करने वाली द्रौपदी मुर्मू भारत की पहली राष्ट्रपति होंगी।

राष्ट्रपति मर्मू की यह ऐतिहासिक यात्रा देश के सबसे प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक मंदिर के इतिहास में एक बड़ा माइलस्टोन है।

त्रावणकोर देवासम बोर्ड (टीडीबी) जो कि मंदिर का प्रबंधन करने वाला बोर्ड है, ने राष्ट्रपति की यात्रा की पुष्टि की है और इसे एक महत्वपूर्ण अवसर बताया है। 

बता दें कि राष्ट्रपति मुर्म दो दिन की केरल यात्रा पर हैं। और यह दो दिवसीय दौरे का एक हिस्सा है।

सूत्रों के अऩुसार, राष्ट्रपति पंपा बेस कैंप पहुंचेंगी, जहां से वे पारंपरिक भक्तों की तरह 4.25 किमी की चढ़ाई पैदल ही तय करेंगी या आपातकालीन सड़क के माध्यम से वाहन से भी मंदिर पहुंच सकती हैं।
हालांकि, राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर अंतिम फैसला स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी - SPG) ही लेगा, जो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालता है।

साथ ही बता दें कि 14 मई को मलयालम महीने एडवम से जुड़े मासिक अनुष्ठानों के लिए खोला गया मंदिर, उनकी यात्रा के समय के आसपास इन अनुष्ठानों का समापन करेगा।

मंदिर में बढ़ी हुई सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों ने 18 और 19 मई को प्रतिबंध लागू किए हैं। भक्तों का प्रवेश अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा और उन दिनों के लिए वर्चुअल क्यू टिकट प्रणाली को निलंबित कर दिया गया है।

केरल के पथानामथिट्टा जिले में पश्चिमी घाट में स्थित सबरीमाला भारत के सबसे पवित्र और सबसे अधिक देखे जाने वाले तीर्थ स्थलों में से एक है, जहां हर साल लाखों भक्त आते हैं।

क्या हैं इस मंदिर में पूजा अर्चना के नियम

3,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सबरीमाला में पारंपरिक रूप से तीर्थयात्रियों को 41 दिनों के व्रत से गुजरना पड़ता है, जिसके बाद पंपा नदी के तट से नंगे पैर चढ़ाई करनी होती है।

इससे पहले राष्ट्रपति ने सोलापुर आग हादसे में हताहत हुए लोगों और उनके परिजनों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, सोलापुर, महाराष्ट्र में एक फैक्ट्री में आग लगने से कई लोगों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment