CDS ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर मौजूदा स्थिति से अवगत कराया: सूत्र

Last Updated 10 May 2025 01:01:35 PM IST

भारत और पाकिस्तान में सैन्य टकराव बढ़ने के बीच प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उन्हें मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।




रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

एक सूत्र ने कहा, "सीडीएस ने आज सुबह रक्षा मंत्री से मुलाकात करके उन्हें मौजूदा स्थिति से अवगत कराया।"

सूत्र ने कहा कि बैठक यहां केंद्रीय मंत्री के आवास पर हुई।

भारत ने शुक्रवार को कहा था कि पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार रात भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश के तहत लेह से सर क्रीक तक 36 स्थानों पर 300 से 400 तुर्की ड्रोन दागे, हालांकि उसकी यह कोशिश विफल हो गई।

शनिवार की सुबह, भारतीय सेना ने कहा, “पाकिस्तान पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से हमले बढ़ा रहा है।”

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment