Pahalgam Terror Attack: 'निष्पक्ष जांच' की पाकिस्तानी मांग का चीन ने किया समर्थन, कांग्रेस ने कहा- हमारे मामलों में ना करे हस्तक्षेप

Last Updated 28 Apr 2025 10:18:00 AM IST

चीन ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की ओर से की मांग का समर्थन करते हुए निष्पक्ष जांच की वकालत की है। लगातार पाकिस्तान की ओर से भी इसे लेकर दलील पेश की जा रही है।


वह डिमांड कर रहा है कि इसकी जांच भारत-पाक नहीं बल्कि तीसरे पक्ष के तौर पर अंतरराष्ट्रीय समिति करे। 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 निहत्थे लोगों की हत्या कर दी गई थी।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार से रविवार को फोन पर बात कर समर्थन दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन, कश्मीर क्षेत्र में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और निष्पक्ष जांच की शीघ्र शुरुआत का समर्थन करता है। वह उम्मीद करता है कि दोनों पक्ष संयम बरतेंगे, एक-दूसरे की ओर बढ़ेंगे और तनाव कम करने के लिए काम करेंगे।

वांग ने कहा कि आतंकवाद से लड़ना सभी देशों की साझा जिम्मेदारी है और चीन लगातार पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई का समर्थन करता है।

उन्होंने कहा कि एक मजबूत दोस्त और हर मौसम में रणनीतिक सहयोगी साझेदार के तौर पर चीन पाकिस्तान की वैध सुरक्षा चिंताओं को पूरी तरह समझता है और उसकी संप्रभुता और सुरक्षा हितों को बनाए रखने के उसके प्रयासों का समर्थन करता है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी बताया कि इशाक डार ने वांग यी को वर्तमान क्षेत्रीय स्थिति के बारे में जानकारी दी। डार ने चीन के निरंतर और अटूट समर्थन की प्रशंसा की और सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग सुदृढ़ करने में पाकिस्तान की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया।

चीन की ओर से यह समर्थन शहबाज शरीफ के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की 'स्वतंत्र जांच' या निष्पक्ष जांच की मांग की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि ये दोनों देश के बीच का मामला है और वह इस मामले में हस्तक्षेप करने का इरादा नहीं रखते हैं।

चीन को हमारे मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं : कांग्रेस नेता भक्त चरण दास

पहलगाम आतंकी हमले की जांच में चीन द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने पर ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि चीन को हमारे मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।  

सोमवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान ओडिशा कांग्रेस चीफ ने कहा कि इस आतंकी घटना पर हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहले ही कह चुके हैं कि वह इस मुद्दे पर अपने देश और सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं। हालांकि, सरकार को इस घटना की जांच करानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए। क्योंकि, कहीं न कहीं सुरक्षा में चुक तो हुई है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कह चुके हैं कि चूक रही। अगर चूक रही तो सरकार को सामने आकर इस पर बोलना होगा। उन्होंने कहा कि यह हमारा अपना मामला है जिसमें  चीन और पाकिस्तान जैसे देश दखल नहीं दे सकते हैं।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment