Jammu : राजौरी में LOC पर सुरक्षाबलों ने क्वाडकॉप्टर को मार गिराया, हथियार-गोला बारूद बरामद

Last Updated 27 Jul 2024 06:27:41 AM IST

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी - LOC) के पास एक क्वाडकॉप्टर को सुरक्षाबलों ने मारकर गिरा दिया। उससे हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


राजौरी में LOC पर सुरक्षाबलों ने क्वाडकॉप्टर को मार गिराया

एक अधिकारी के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार की रात राजौरी जिले के झंगेर इलाके में नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर एक क्वाडकॉप्टर की गतिविधि देखी गई। सैनिकों ने उस पर गोलीबारी की।

अधिकारी ने कहा, "नियंत्रण रेखा पर सैर चौकी पर तैनात सैनिकों ने क्वाडकॉप्टर पर गोलीबारी की, जिसके बाद वह गायब हो गया। हालांकि वह दुश्मन की तरफ भी नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।"

अधिकारी ने कहा, "एक पिस्तौल, दो भरी हुई मैगजीन और पिस्तौल के 37 राउंड बरामद किए गए।"

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment