Shi Ramayan Yatra : भारत गौरव डीलक्स ट्रेन से रामायण यात्रा
एक बार फिर श्री रामायण यात्रा (Shi Ramayan Yatra) की शुरुआत जून के पहले सप्ताह से शुरू हो रही है। भारत गौरव पर्यटक डीलक्स ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Deluxe Train) के इच्छुक यात्रियों को लेकर प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े धार्मिक स्थलों की यात्रा (Shi Ramayan Yatra) कराएगी।
भारत गौरव डीलक्स ट्रेन से रामायण यात्रा |
इस यात्रा (Shi Ramayan Yatra) में अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, वाराणसी, प्रयागराज, रामेश्वरम आदि धार्मिक स्थल शामिल हैं।
यह ट्रेन सात जून को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और 18 दिनों में 7600 किलोमीटर की यात्रा (Shi Ramayan Yatra)पूरी करेगी।
आईआरसीटीसी की ओर से एक बार फिर सात जून को इस पर्यटक ट्रेन एसी-1, एसी-2 और एसी-3 के डीलक्स कोच से सुसज्ज्ति है।
इसमें एक डायनिंग कार में लगी है, जिसमें धार्मिक यात्रा (Shi Ramayan Yatra) पर जाने वाले पर्यटकों के लिए खानपान की व्यवस्था होगी।
यह ट्रेन में प्रभु श्रीराम के जन्मस्थली अयोध्या एवं अन्य धार्मिक स्थलों तक ले जाएगी।
इस ट्रेन से यात्रा (Shi Ramayan Yatra) पर निकलने वाले यात्रियों सभी शहरों में वातानुकूलित होटल और वातानुकूलित वाहनों से भ्रमण कराया जाएगा।
18 दिनों के इस यात्रा पैकेज (Shi Ramayan Yatra) के लिए प्रति व्यक्ति एसी-3 में 96,575 रुपये, एसी-2 में 1,34,710 रुपये और एसी-1 में 1,66,810 रुपये देने होंगे।
| Tweet |