केन्द्र सरकार ने UAPA के तहत JKNF पर लगाया 5 साल का प्रतिबंध

Last Updated 13 Mar 2024 06:39:46 AM IST

नईम अहमद खान के नेतृत्व वाले जम्मू कश्मीर नेशनल फ्रंट (जेकेएनएफ- JKNF) पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत केंद्र सरकार ने पांच साल की अवधि के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।


गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि संगठन राष्ट्र की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा के लिए हानिकारक गतिविधियों में लगा हुआ था।

अधिसूचना में कहा गया है, "जेकेएनएफ के नेता और सदस्य आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर निरंतर पथराव सहित गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शनकारियों को संगठित करने में शामिल रहे हैं।"

इसमें कहा गया है, "जेकेएनएफ ने लगातार कश्मीर के लोगों से चुनावों में भाग लेने से परहेज करने के लिए कहा है और इस तरह भारतीय संविधान के संवैधानिक रूप से मान्यता प्राप्त बुनियादी सिद्धांतों को लक्षित और बाधित किया है।"

यह प्रतिबंध पांच साल तक प्रभावी रहेगा।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment