Rahul Kaswan Joins Congress: राजस्थान में चुरू के सांसद राहुल कस्वां BJP छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल

Last Updated 12 Mar 2024 11:49:40 AM IST

लोकसभा टिकट कटने से नाराज राजस्थान के चुरु लोकसभा सीट के भाजपा सांसद राहुल कस्वां सोमवार को पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए।


राजस्थान में चुरू के सांसद राहुल कस्वां BJP छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। खरगे ने पार्टी में उनका स्वागत किया। इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद थे।   

कस्वां का कांग्रेस में स्वागत करते हुए खरगे ने कहा, पार्टी में शामिल होने पर मैं राहुल कस्वां जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। मुझे खुशी है कि सामंतवादी लोगों के खिलाफ लड़ने वाले राहुल कस्वां जी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं।

उन्होंने यह भी कहा, अगर ऐसी विचारधारा के लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़ते गए तो भाजपा कहीं की नहीं रहेगी। भाजपा हमेशा से डराने-धमकाने जैसा काम करती आई है लेकिन हमें राहुल कस्वां जी जैसे लोगों की जरूरत है। 

खरगे के अनुसार कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अशोक गहलोत, सचिन पायलट तथा कुछ अन्य लोगों से बातचीत एवं सहमति बनाने के बाद कस्वां को पार्टी में शामिल करने का फैसला किया गया है। 

कस्वां ने कहा, अपने लोकसभा क्षेत्र चुरु की जनभावनाओं के अनुरूप मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ हूं। मैं खरगे जी, सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी का धन्यवाद करता हूं।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment