Loksabha Election 2024 : पहली सूची का संदेश, बड़े चेहरों पर दांव लगाएगी कांग्रेस
Loksabha Election 2024 : कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को जारी लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची से एक बात साफ हो गई है कि कांग्रेस आने वाले दिनों में पार्टी के बड़े चेहरों पर दांव लगाएगी।
![]() कांग्रेस |
इस मामले में पार्टी वरिष्ठ नेताओं को रियायत देने के मूड में नजर नहीं आ रही है। सूत्रों की माने तो पार्टी अपने बड़े चेहरे को मैदान में उतारकर यह संदेश देना चाहती है कि यह लोकसभा चुनाव उसके लिए करो या मरो जैसा है। ऐसे में और पूरी गंभीरता और ईमानदारी के साथ बीजेपी का मुकाबला करने को तैयार है।
आज जारी सूची में एक बात और साफ हो गई की पार्टी ने अपने किसी भी मौजूद सांसद का टिकट काटा नहीं है। मौजूदा सांसदों पर भरोसा जताकर पार्टी ने यह भी मैसेज दिया है कि लोकसभा चुनाव में उसका क्राइटेरिया विनिंग फैक्टर है।
पार्टी ने केरल में अपने 14 मौजूदा लोकसभा सदस्यों को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की कोरबा सीट से सांसद ज्योत्सना महंत और कर्नाटक की बेंगलुरु ग्रामीण सीट से मौजूदा सांसद डीके सुरेश पर फिर से विास जताया है।
पार्टी में जिस तरह से अनुभवी और युवा चेहरों को मैदान में उतारा है उससे पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि वह लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह गंभीर है।
पहली लिस्ट में राहुल गांधी के साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पार्टी के संगठन महासचिव कैसी वेणुगोपाल वरिष्ठ नेता शशि थरूर छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू को चुनाव मैदान में उतर कर पार्टी ने अपने तमाम बड़े चेहरे को चुनाव में उतारने का दबाव बना दिया है।
सूत्रों के अनुसार राजस्थान में अशोक गहलोत से लेकर सीपी जोशी सचिन पायलट तो वही मध्य प्रदेश में कमलनाथ दिग्विजय सिंह, हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी शैलजा किरण चौधरी जैसे बड़े चेहरों को भी चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी है।
सूत्रों के अनुसार कर्नाटक में भी पार्टी अपने राज्य सरकार के कुछ मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतरने पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है।
| Tweet![]() |