Loksabha Election 2024 : PM Modi अगले दस दिनों में लोकसभा चुनाव की दिशा कर देंगे तय

Last Updated 04 Mar 2024 01:28:40 PM IST

Loksabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अगले दस दिन का दौरा साल 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी का ये दस दिन का दौरा पिछले दस सालों में देश में तेजी से हुए विकास की तस्वीर पेश करेगा। यह देश के आधारभूत ढांचे को नई ऊंचाई देने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। पीएम मोदी इस दौरान 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 29 अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इनमें तेलंगाना, तमिलनाडु, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली शामिल है।

पीएम मोदी का यह दौरा न सिर्फ उनकी सरकार के दौरान देश के मजबूत हुए आधारभूत ढांचे की बानगी पेश करेगा बल्कि भविष्य में दूरगामी विकास की कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की सौगात देने वाला भी होगा। इस कड़ी में पीएम सबसे पहले 4 मार्च को तेलंगाना में होंगे। यहां से पीएम तमिलनाडु जाएंगे और वहां कलपक्कम में भाविनी का दौरा करेंगे। पीएम चेन्नई में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और इसके बाद हैदराबाद का दौरा करेंगे।

पीएम का दक्षिण के राज्यों पर ये फोकस राजनीतिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। बीजेपी इन चुनावों में दक्षिणी राज्यों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती है। वह लगातार इन राज्यों में बूथ स्तर पर अपने नेटवर्क को मजबूत कर रही है। पीएम मोदी की लोकप्रियता का उसे इन दक्षिणी राज्यों में भी अच्छा खासा फायदा मिलने की उम्मीद है। 5 मार्च को पीएम तेलंगाना के संगारेड्डी में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। संगारेड्डी में ही पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

तेलंगाना से पीएम मोदी उड़ीसा के लिए रवाना होंगे। पीएम का ये दौरा बीजेपी के लिए उन राज्यों में संजीवनी साबित होगा जहां वह अभी तक पिछड़ती आई है। पीएम उड़ीसा के चंडीखोल में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। फिर पीएम उड़ीसा से पश्चिम बंगाल की ओर प्रस्थान करेंगे। 6 मार्च को प्रधानमंत्री कोलकाता में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह बारासात में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

फिर पीएम बिहार जाएंगे और बिहार के बेतिया में कई महत्वाकांक्षी और जनउपयोगी प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। 7 मार्च को पीएम जम्मू कश्मीर जाएंगे और कश्मीर के श्रीनगर में कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। शाम को पीएम दिल्ली में एक मीडिया इवेंट को संबोधित करेंगे। 8 मार्च को पीएम दिल्ली में पहले नेशनल क्रिएटर अवार्ड में शामिल होंगे। फिर उसी दिन शाम को वह असम के लिए रवाना होंगे।

9 मार्च को पीएम अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे और पश्चिमी कामेंग में सेला टनल का उद्घाटन करेंगे। पीएम इसके साथ ही ईटानगर में और कई अति-महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। अरुणाचल से पीएम असम जाएंगे और जोरहट में अहोम साम्राज्य के वीर सेनापति लाचित बोड़फुकन की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। वे जोरहट में ही और कई परियोजनाओं की नींव रखेंगे और कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

पीएम इसके बाद बंगाल जाएंगे। संदेशखाली की घटना को देखते हुए पीएम का ये दौरा बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है। पीएम महिला सुरक्षा के मुद्दे को लगातार प्राथमिकता देते आए हैं। ऐसे में यहां से उनके संबोधन पर सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया की भी नजर रहेगी।

10 मार्च को पीएम यूपी का दौरा करेंगे और आजमगढ़ में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे। 11 मार्च को पीएम दिल्ली के पूसा में नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदियों से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर वे द्वारिका एक्सप्रेस वे के हरियाणा सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। शाम को पीएम डीआरडीओ के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

12 मार्च को पीएम गुजरात के साबरमती का दौरा करेंगे। यहां से वे राजस्थान जाएंगे और जैसलमेर जिले के पोकरण की यात्रा करेंगे। 13 मार्च को पीएम गुजरात और असम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 3 महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स की नींव रखेंगे। इसके बाद पीएम समाज के वंचित तबकों के लिए आयोजित एक आउटरीच प्रोग्राम में शामिल होंगे।

पीएम चुनाव से पहले देश के सभी महत्वपूर्ण राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जाएंगे और विकास की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे जो 21 वीं सदी के नए भारत के सपने को और भी मजबूती प्रदान करेगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment