नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में संत रविदास को दी श्रद्धांजलि

Last Updated 24 Feb 2024 12:11:12 PM IST

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संत रविदास की जयंती पर पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, दुष्यंत गौतम और अरुण सिंह सिंह समेत पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी महान संत और समाज सुधारक संत रविदास की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी-अपनी श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले नड्डा ने संत रविदास को नमन करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा,"संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का संपूर्ण जीवन वंचित वर्ग के सम्मान और सामाजिक समानता के लिए समर्पित रहा।

आज उनकी जयंती पर शत-शत नमन करता हूं। समाजिक कुरीतियों और भेदभाव की समाप्ति के लिए देशभर में उन्होंने जिस एकता व समरसता की भावना का विस्तार किया, वह सदैव देशवासियों की प्रेरणा बना रहेगा।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment